रिषिकेष, जून 29 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर और ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 123वें संस्करण को सुना। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 123 संस्करण में योग दिवस पर बात की और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता का जिक्र किया। इसके साथ उन्होंने आपातकाल के 50 वर्ष होने पर भी अपने विचार साझा किये। डोईवाला में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मन की बात कार्यक्रम सुना और देखा। नगीना रानी ने कहा कि आपातकाल लगाने वालों ने न सिर्फ हमारे संविधान की हत्या की है, बल्कि उनका इरादा न्याय पालिका को भी गुलाम बनाएं रखने का था। इस दौरान लोगों को बड़े पैमाने पर प्रताड़ित किया गया था। भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस पर विशाखापट्टन...