पटना, सितम्बर 27 -- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की लाभुक महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काफी प्रभावित किया। प्रधानमंत्री ऑनलाइन इस कार्यक्रम से जुड़े थे। इस मौके पर 75 लाख महिलाओं को दस-दस हजार रुपये मिले। महिलाएं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीविका के अपने अनुभव साझा कर रही थीं। तभी, प्रधानमंत्री ने गयाजी जिले के बोधगया की नूरजहां खातून से कहा कि आप मेरा एक काम करेंगी। नूरजहां ने जवाब दिया, जरूर करूंगी। प्रधानमंत्री ने नूरजहां को कहा कि, आप बहुत अच्छी तरह से चीजों को समझा रही हैं। सभी बातें आप अपने अनुभव और दिल से बोल रही हैं। आप सप्ताह में एक दिन समय निकालें और आस-पास के गावों की महिलाओं को 50-100 के समूह में प्रशिक्षण दें। उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दें और उन्हें जागरूक करें। इससे पहले को प्रेरणा मिलेगी। वहीं, प...