पटना, अप्रैल 28 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। मई के अंतिम सप्ताह में पीएम मोदी आएंगे और शाहाबाद में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम इस दौरान बिहार को कई योजनाओं की सौगात देंगे। बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने इसकी जानकारी दी है। इससे पहले 24 अप्रैल को मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में पीएम आए थे जहां से 13 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात दी। यहीं से पीएम ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान और आतंकियों को कठोर कार्रवाई का संदेश दिया था। पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार से विशेष लगाव रखते हैं। मई के अंतिम सप्ताह में वे फिर बिहार आ रहे हैं। शाहाबाद में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। रैली में प्रधानमंत्री शाहाबाद की...