पटना, मई 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंच चुके हैं। पीएम का विमान शाम 4 बजकर 8 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। पीएम पश्चिम बंगाल से बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने स्वागत किया। बीजेपी के लिए आज का दिन बेहद खास है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत अधिकांश भाजपा नेता पीएम के स्वागत में डटे रहे। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार पटना पहुंचे पीएम मोदी के स्वागत में पटना की सड़कों पर महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। हाथों में सिंदूर का सिंघोरा और मांग में सिंदूर लगाकर रोडशो के रूट पर सैकड़ों महिलाएं खड़ी हैं। पीएम के दौरे को लेकर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी को राज्यपाल ...