नई दिल्ली, मई 24 -- टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली आज दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। रुपाली एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वो उन स्टार्स में से हैं जो हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं। लेकिन हाल ही में रुपाली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसने वाले एक सीनियर एक्टर पर बुरी तरह से भड़क गईं। आइए जानते हैं कौन हैं वो?शेयर किया पीएम मोदी का कार्टून दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार प्रकाश राज हैं। प्रकाश राज ने बीते रोज यानी शुक्रवार को अपने एक्स ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे देख रुपाली गांगुली का पारा हाई हो गया। प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कार्टून शेयर किया। उनका ये काटूर्न ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा था...