दरभंगा, अगस्त 31 -- गौड़ाबौराम। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चमत्कारी व्यक्तित्व हैं । उनकी ओर पूरे विश्व की निगाहें टिकी हुई है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश आज मजबूत हाथों में है। प्रधानमंत्री की बिहार पर बड़ी कृपा है जिसके चलते बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार को भी काम करने वाली सरकार बताया। हालांकि मुख्यमंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल में लिए गए फैसलों को लागू करने में थोड़ी कंजूसी की गई। गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के नारी रनपरती मैदान में आयोजित दलित अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकास के लिए बिहार को लाखों-करोड़ों की सौगात दी है। नीतीश स...