पटना, नवम्बर 2 -- बिहार चुनाव के बीच आज रैलियों का सुपर संडे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को पटना में 1.6 किलोमीटर रोड शो करेंगे। मोदी शाम पांच बजे दिनकर गोलंबर से यात्रा शुरू करेंगे और गांधी मैदान के निकट उद्योग भवन तक जाएंगे। पीएम नाला रोड, ठाकुरबाड़ी, बारी पथ और बाकरगंज होकर गुजरेंगे। इस दौरान पटना के सभी उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे। जिन रास्तों से पीएम गुजरेंगे, उनपर 30 स्वागत स्टॉल बनाए गए हैं। यहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगेे। मंत्री नितिन नवीन को रोड शो कार्यक्रम की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। रोड शो के बाद शाम 6.45 बजे पीएम गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे। इसके पूर्व आरा में 11 बजे और नवादा में दोपहर 1 बजे पीएम की सभा होगी। वे 3 को सहरसा और कटिहार में सभा करेंगे। वहीं, चार को महिलाओं से संवाद करेंगे।बेगूसराय और ...