नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- सुप्रीम कोर्ट में एक वकील द्वारा मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई पर जूता फेंकने के असफल प्रयास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीजेआई से फोन पर बात की। यह घटना सोमवार को एक सुनवाई के दौरान घटी, जब एक वकील ने कथित रूप से जूता उछालने की कोशिश की। यह विवाद सीजेआई की भगवान विष्णु से जुड़ी टिप्पणी से उपजा था। सीजेआई गवई ने इस घटना को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और कहा कि इससे उनका मनोबल प्रभावित नहीं होगा। इस घटना पर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के साथ विपक्षी दलों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।पीएम मोदी ने क्या कहा? प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति बीआर गवई से बात की। आज सुबह सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले ने पूरे देश के हर नागरि...