गुमला, सितम्बर 19 -- गुमला, संवाददाता । भारतीय जनता पार्टी गुमला जिला के तत्वावधान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। मौके पर केक काटा गया। बच्चों के बीच पठन सामग्री और मिठाई का वितरण किया गया। जिला मुख्यालय के सरना टोली में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक कमलेश उरांव ने कहा कि 2014 से वर्तमान समय तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को नए भारत के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखी है। जिला अध्यक्ष विनय कुमार लाल ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व वाला आज का नया भारत अपने विदेश नीति और सुरक्षा दृष्टिकोण के कारण विश्व में अलग पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में भाजपा का सेवा पखवाड़ा ...