मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुबानी रविवार को मुजफ्फरपुर की सोलर दीदी देवकी देवी की सफलता की कहानी पूरे देश ने सुनी। सोलर दीदी के नाम से मशहूर देवकी की प्रेरक यात्रा का जिक्र पीएम ने मन की बात में की। उन्होंने कहा कि सौर सिंचाई के माध्यम से जीवन में बदलाव लाने वाली देवकी की कहानी संघर्ष और दृढ़ता की मिसाल है। देवकी की जिंदगी आसान नहीं थी। आर्थिक तंगी में पली-बढ़ी और अपने पति की स्थिर आय की चुनौती ने उनके परिवार पर अतिरिक्त बोझ डाला। उनके पास केवल आधा कट्ठा जमीन थी, जिससे गुजारा करना मुश्किल था। लेकिन, जब हालात मुश्किल थे तभी सौर सिंचाई योजना के रूप में एक नई उम्मीद जगी। देवकी को इस योजना के बारे में पता चला। हालांकि, वित्तीय बाधाएं थीं और उनके पति के मन में संदेह था, लेकिन उन्होंने अपन...