लखनऊ, अक्टूबर 12 -- सीएम योगी की प्रेरणा से खड़ी कर दी 'मोरिंगा आर्मी', एफपीओ के माध्यम से एक हजार से अधिक महिला किसानों को जोड़ा, आत्मनिर्भरता की बनी मिसाल पीएम मोदी ने एआईएफ योजना के अंतर्गत मिली सफलता से प्रभावित होकर दिल्ली बुलाकर की मुलाकात प्रदेश के हर जिले में महिलाओं को व्यवसाय से जोड़ा, मोरिंगा के जरिए डेढ़ दर्जन उत्पाद बनाकर आत्मनिर्भर बन रही महिलाएं एफपीओ में अधिकतर महिलाएं शामिल, मोरिंगा की खेती करने के साथ-साथ वैल्यू एडिशन भी करती हैं ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन तक हर प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं 18 प्रकार के उत्पाद इसमें मोरिंगा का टैबलेट, पाउडर, मोरिंगा चाय, हैंडमेड साबुन, मोरिंगा सीड आयल और मोरिंगा लड्डू, मोरिंगा बिस्कुट बनते हैं पूरा प्रोजेक्ट एआईएफ योजना के अंतर्गत प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट के माध्यम से किया जा रहा है सीएम योगी के...