नई दिल्ली, जुलाई 29 -- ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर लोकसभा में जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब मुद्दे भी पाकिस्तान से उधार लेने पड़ते हैं। जब पाकिस्तान वाले रोते हैं तो ये भी रोने लगते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में लोगों ने इनको मौका नहीं दिया वरना सियाचिन भी हमारे पास नहीं होता। कांग्रेस पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के जो लोग हमें डिप्लोमैसी का पाठ पढ़ा रहे हैं, उन्हें बताना चाहता हूं कि 26/11 के हमले के बाद भी उनका पाकिस्तान प्रेम नहीं रुका। हमले के कुछ हफ्ते के अंदर ही पाकिस्तान सरकार से बातचीत शुरू हो गई थी। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि डोकलाम के दौरान कांग्रेस के एक नेता चुपके-चुपके किससे ब्रीफिंग ले रहे थे। एक दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी...