बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- बुलंदशहर। शहरी मलेरिया विभाग कार्यालय का रूपये के लेन-देन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आरोप है कि अफसरों की मिलीभगत से कर्मचारियों द्वारा 10 हजार रुपये महीने की रिश्वत ली जा रही है। पूरे मामले में सीएमओ ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है। हालांकि सीएमओ का कहना है कि वीडियो काफी पुराना है। रिश्वत के लेन-देन का कोई मामला नहीं है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। स्वास्थ्य विभाग बुधवार को सोशल मीडिया पर मलेरिया विभाग का एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में रिश्वत का खेल चलने और 10 हजार रूपये रिश्वत लेने की बात कही जा रही है। वायरल वीडियो में रूपयों का लेन-देन किया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में खलबली मच गई है। पूरे मामले में जांच के लिए सीएमओ ने टी...