छपरा, अप्रैल 27 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को उचित सम्मान दिया है और उनके विकास के लिए बेहतर काम किया है। महिलाओं के स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी है। यह बात बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने जलालपुर गांधी आश्रम में रविवार को फेम इंडिया द्वारा आयोजित विकसित भारत, सशक्त नारी अभियान के तहत फेम इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं का स्वस्थ जीवन ही स्वस्थ देश का निर्माण करेगा। डॉ. किरण ओझा ने कहा कि माहवारी के दौरान महिलाएं स्वच्छता पर ध्यान दें। विशेष परेशानी हो तो स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक से सलाह लीजिए। इस अवसर पर सांसद सीग्रीवाल ने कार्यक्रम में मौजूद जागरूक महिलाओं को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छ रहने व स...