नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम की राजधानी आइजोल को रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी से सायरंग तक बनी रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन का शुभारंभ की। साथ ही, उन्होंने सायरंग से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, सायरंग से कोलकाता और सायरंग से गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी मौसम की खराब के कारण समारोह स्थल तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने एयरपोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। आइजोल से दिल्ली जाने वाली इस राजधानी एक्सप्रेस के शुरू होने के बाद यह पूर्वोत्तर राज्यों की चौथी राजधानी हो गई है, जो देश की राजधानी से रेल मार्ग से जुड़ गई। यह भी पढ़ें- लद्दाख से डोकलाम तक नजर, चीन सीमा के पास बिछेगा रेल का जाल; बड़ी योजना को मंजूरी पीएम मोदी ने 05609 बरबई से कोलकाता, 05610 स...