सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- गंगोह। उतर प्रदेश के संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंतसिंह सैनी ने कहा है कि भारत आज दुनिया की ऐसी ताकत बन कर उभर रहा है कि दुनिया की तमाम देश मोदी का स्वागत करने को आतुर दिखाई देती है और दुसरेप्रदेशों में उतरप्रदेश के योगी जैसी कानून व्यवस्था की मिसाल दी जाती है। इसके अलावा पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी सहित वक्ताओं के निशाने पर बिना नाम लिए इकरा हसन रही। राज्यमंत्री जसवंतसिंह यहां गांव गांधीनगर स्थित महादेव सिटी में पिछडावर्ग जिलाध्यक्ष राकेशआर्य सैनी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के अवसर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सरकार की कानून व्यवस्था, सफलता व नारी शक्ति कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि विपक्ष के दौर से भाजपा राज की तुलना करते हुए उन्होंने बेहतर सडकों सहित तमाम उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंन...