नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम ने लिखा कि अटल जी ने अपना पूरा जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने पूर्व पीएम को एक प्रखर वक्ता और ओजस्वी कवि के रूप में याद किया। इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी के साथ जन्म जयंती साझा करने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय जी को भी पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने उन्हें गुलामी की जंजीरों को तोड़ने वाला और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाला बताया। सोशल मीडिया साइट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी एक वीडियो साझा करते हुए पीएम मोदी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया। उन्होंने लिखा, "देश अटल जी को के साथ-साथ ओजस्वी कवि के रूप में भी स...