सीवान, जून 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के एक मैरेज हॉल में आगामी 20 जून को पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार की जनसभा सह रैली की तैयारी व समीक्षा को लेकर एनडीए के घटक दलों की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में बड़ी संख्या में एनडीए के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश नहीं विदेशों में भी देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया। 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दसवें स्थान पर थीं। 11 साल में पीएम ने अर्थव्यवस्था को चौथे स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया। 2027 में भारत सरकार का लक्ष्य है कि देश की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर रहे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में देश निर्मित हथियारों का उपयोग किया गया। आज हमार...