मोतिहारी, फरवरी 24 -- तुरकौलिया,निसं। ई किसान भवन परिसर में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्घाटन गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को समृद्ध करने का काम किया है। किसानों के जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार प्रति वर्ष छह हजार रूपया दे रही है। पीएम मोदी आज पूरे देश के किसानों के खाता में किसान सम्मान निधि योजना के 19 वीं किश्त की राशि भेजे है। मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हितकारी कई योजनाओं की शुरुआत की है। जिसका लाभ किसान ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अभी किसानों को अनुदानित दर पर मूंग बीज, मुंगफली बीज, उड़द बीज, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न आदि उपलब्ध करा रहीं है। किसान उसका लाभ लें। मौके पर सदर अनुम...