नई दिल्ली, मार्च 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ट्रुथ ज्वाइन कर लिया। यह ट्रंप मीडिया के मालिकाना वाला एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अक्सर प्रचारित किया जाता है। पीएम मोदी ने इस प्लेटफॉर्म पर 2 'ट्रुथ' के साथ अपनी शुरुआत की, इस माध्यम पर पोस्ट के लिए इसी वर्ड का इस्तेमाल होता है। अपने पहले ट्रुथ में उन्होंने अपने अच्छे दोस्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक तस्वीर साझा की। प्रधानमंत्री ने अपने पहले पोस्ट में लिखा, 'ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत खुश हूं! यहां सभी आवाजों से बातचीत करने और आने वाले समय में सार्थक चर्चा के लिए उत्सुक हूं।' यह भी पढ़ें- PM मोदी के लिए तुलसी की माला लेकर आईं ट्रंप की NSA, बदले में मिला पवित्र गिफ्ट यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड PM संग रका...