नई दिल्ली, मार्च 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ट्रुथ ज्वाइन कर लिया। यह ट्रंप मीडिया के मालिकाना वाला एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और जिसे अक्सर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रचारित किया जाता है। डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर पीएम मोदी की अमेरिका के लोकप्रिय पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत का वीडियो लिंक साझा किया। फ्रीडमैन के साथ रविवार को पॉडकास्ट में चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और उनके बीच परस्पर विश्वास का रिश्ता है। वे बेहतर तरीके से एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं, क्योंकि वे हर चीज से ऊपर अपने राष्ट्रीय हितों को रखने में विश्वास करते हैं। मोदी ने कहा कि ट्रंप के साथ उनका आपसी विश्वास का रिश्ता तब भी अडिग रहा जब रिपब्लिकन पार्टी के नेता राष्...