नई दिल्ली, जनवरी 30 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा के मंच पर भाजपा प्रत्याशियों से एक-एक करके परिचय कर रहे थे। इस दौरान पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रविंद्र नेगी पहुंचे तो उन्होंने प्रधानमंत्री के पैर छू लिए। इस पर प्रधानमंत्री ने पलटकर तीन बार उनके पैर छुए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ। बता दें कि रविंद्र नेगी मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं और विनोद नगर वार्ड-198 से निगम पार्षद हैं। विनोद नगर वार्ड पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में ही है। नेगी की गिनती भाजपा के युवा और तेज तर्रार नेताओं में होती है। पटपड़पगंज सीट से चुनाव लड़कर उन्होंने मनीष सिसोदिया को कड़ी चुनौती दी थी। इस बार आम आदमी पार्टी ने उनके सामने शिक्षाविद् अवध ओझा को उतारा है। नेगी के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रध...