लखनऊ, मई 22 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 22 अप्रैल को 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन किया। इनमें यूपी के भी 19 स्टेशन शामिल हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नरेंद्र मोदी ने रेल यात्रियों को संबोधित किया। स्टेशनों पर कार्यक्रम में डीआरएम के नेतृत्व में रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सांसद, मेयर, विधायक आदि मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत एनएसजी श्रेणियों के स्टेशन बनाए गए हैं। मुख्य विकास कार्य आधुनिक शौचालय ब्लॉक का निर्माण, पार्किंग क्षेत्र, हरित पार्क, लिफ्ट और एस्केलेटर की व्यवस्था प्लेटफार्मो पर की गई है। साइनेज व प्रकाश व्यवस्था दिव्यांगजन के लिए सुविधाएं आदि हैं।19 अमृत भारत स्टेशन का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा जिन 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन हुआ उनमें से 19 स्टेशन...