पटना, अक्टूबर 31 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक बयान को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ "अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणी" करने का आरोप लगाते हुए बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) को औपचारिक शिकायत सौंपी है। भाजपा की शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में हुई चुनावी सभाओं के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा कि "अगर आप नरेंद्र मोदी से कहेंगे तो वो वोटों के लिए डांस भी करेंगे।" पार्टी ने इसे प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया। शिकायत में उल्लेख है, "राहुल गांधी का बयान न केवल प्रधानमंत्री पद का अपमान है, बल्कि यह शालीन राजनीतिक संवाद की सभी सीमाओं...