नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सोमवार को ढाका में झंडा गाड़ दिया। भारत ने महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से शिकस्त दी। इस टूर्नामेंट में 11 देशों ने हिस्सा लिया। यह भारतीय टीम का लगातार दूसरा वर्ल्ड कप खिताब है। भारत इससे पहले 2012 में बिहार में आयोजित कबड्डी वर्ल्ड कप में चैंपियन बना था। भारतीय टीम के खिताब जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतकर देश को गौरवान्वित करनी वाली हमारी भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई। टीम ने जबरदस्त जज्बा, कौशल और समर्पण दिखाया। उनकी जीत अनगिनत युवाओं को कबड्डी में आगे बढ़ने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करेगी।'' भारत...