वाराणसी, जुलाई 31 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को शनिवार 2 अगस्त को 2183 करोड़ से ज्यादा की सौगात देंगे। इसमें 565.35 करोड़ की 14 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और दालमंडी चौड़ीकरण समेत 1618.10 करोड़ की 38 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजनाएं न केवल वाराणसी के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी बल्कि लोगों की राह भी आसान करेगी। इनका लाभ समाज के हर तबके को मिलेगा। इनके पूरा होने के बाद बदलता बनारस की कड़ी में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। आसपास के जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा। दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर वहां के निवासियों ने विरोध किया है। बनारस के मुफ्ती ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखकर चौड़ीकरण का फैसला वापस लेने की मांग भी की थी। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि चौड़ीकरण की जद में छह मस्जिदें भी आ रही है...