गया, फरवरी 24 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर में किसान जनसभा को संबोधित करने के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट से असम रवाना हो गए। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार पहुंच गए। सोमवार शाम में वे विशेष विमान से गया पहुंचे। यहां गया के दोनों भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के अन्य नेताओं ने स्वागत किया। गया में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नड्डा रात में पटना पहुंचेंगे। जेपी नड्डा सोमवार को दो दिवसीय बिहार दौरे पर गया पहुंचे। गया में वे एक शादी समारोह में शामिल होने आए। रात में पटना में वे रात्रि विश्राम करेंगे। पटना में वे बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी कर सकते हैं। नड्डा मंगलवार को पटना स्थित पीएमसीएच के शताब्दी ...