नगर संवाददाता, मई 28 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से दो दिन बिहार दौरे पर रहेंगे। 30 मई को उनकी रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक जनसभा प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में वे बिहार को कई हाइवे, रेल लाइन, पुल समेत कई परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। बिक्रमगंज रैली में पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचेंगे। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी का यह बिहार दौरा कई मायने में अहम माना जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के बिक्रमगंज के कार्यक्रम को लेकर रोहतास जिले में राजनीतिक सरगर्मी जोरों पर है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. संजय जायसवाल बुधवार को रोहतास पहुंचे। नारायण मेडिकल कॉलेज में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरे...