दरभंगा, अगस्त 30 -- बिहार के दरभंगा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा भाजपा या कांग्रेस किसी भी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं है। उसने पुलिस के सामने पीएम को गाली देने की बात स्वीकार कर ली है। बताया जा रहा है कि रिजवी हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का प्रशंसक है। उसके गांव के लोगों की मानें तो वह ओवैसी की पार्टी AIMIM के कार्यक्रमों में शामिल होता रहा है। रिजवी ने दरभंगा जिले में अतरबेल-भरवाड़ा रोड पर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ चले आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की छानबीन कर रही है। आरोपी मोहम्मद रिजवी दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है। वह पंक्चर बनाने और ड्राइवर का काम करता है। पोठिया गाछी मे...