देहरादून, नवम्बर 9 -- गैरसैंण स्थायी राजधानी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देने जा रहे सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर ही रोक लिया। इससे खफा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुछ देर के लिए सड़क पर धरना दिया। सुराज दल के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय से पार्टी के झंडे लेकर एफआरआई कार्यक्रम के स्थल के लिए निकले। जैसे ही बाहर सड़क पर आए, पुलिस ने उनको रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक हुई। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कुछ देर के लिए सड़क पर ही धरना देकर नारेबाजी की। प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टियां राज्य की हितैषी नहीं है। 25 साल में भी उत्तराखंड की स्थायी राजधानी नहीं म...