मधेपुरा, सितम्बर 19 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। अनुमंडलीय अस्पताल हरैली में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ता ओं ने सेवा पखवाड़े के तहत् रक्त दान शिविर का आयोजन किया । सेवा पखवारे का उद्घाटन अध्यक्ष हरिलाल मंडल एवं अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ पी पी राजन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। यह कार्यक्रम भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजित कुमार सिंह के नेतृत्व में रक्त दान शिविर में पांच लोगों ने एक -एक यूनिट ब्लड डोनेट किय। मौके पर डॉ पी राजन ने कहा लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। ताकि यह ब्लड किसी गरीब, लाचार,बेबस लोगों की मददगार हो सके। रक्तदान करने वालों में शिवकिशोर पोद्दार, प्रेम कुमार मंडल, चंदन कुमार, रितेश कुमार, शशि कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। मौके पर सदर अस...