साहिबगंज, जून 8 -- तीनपहाड़। विकसित भारत का अमृत काल, सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने पर रविवार को भाजपा जिला कमेटी की ओर से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल की अध्यक्षता में तीनपहाड़ के बाबूपाड़ा स्थित विवाह भवन में उक्त कार्यक्रम हुआ। कार्यशाला में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से 11 साल में किए गए कार्य एवं उपलब्धियां को विस्तृत रूप से बताया। जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 11 सालों में देश के लिए जो काम किए हैं उसे भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क कर बताने का का काम करें। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है। 2014 में मेडिकल कॉलेज की संख्या देश में 387 थी आज 780 है। 2014 में देश म...