पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी मंडलों में भारतीय जनता पार्टी की बूथ सशक्तिकरण अभियान एवं सेवा सुशासन गरीब कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल बेमिसाल उपलब्धियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित बूथ प्रभारी के साथ प्रमुख कार्यकर्ताओ के बीच संगठन के कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे। बैठक में सभी के बीच पार्टी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक विजय खेमका ने कहा पार्टी का आत्मिक मूल मंत्र मेरा बूथ सबसे मजबूत है। बूथ जीते, तो चुनाव जीते। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा प्रधानमंत्री मोदी का 11 साल बेमिसाल है । प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक...