बागेश्वर, जून 5 -- बागेश्वर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में गुरुवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री अजेय का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता बरगद, पीपल, आंवला, जामुन आदि का पौध लगाकर जमीन को हरा भरा करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा इन 11 वर्षों में जो भी कार्य किए गए उसको भी जनता के बीच में ले जाने का कार्य करें। पंचायत चुनाव के लिए अभी से कमर कसें। इस मौके पर कपकोट सुरेश गड़िया, जिलाध्यक्ष प्रभा गड़िया, जिला पंचायत प्रशासक बसंती देव, गोविंद दानू, हेमा बिष्ट, मथुरा प्रसाद आदि मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री संजय परिहा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...