वॉशिंगटन डीसी, फरवरी 13 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वॉल्ट्ज के बीच द्विपक्षीय बैठक चल रही है। वॉल्ट्ज वॉशिंगटन डीसी स्थित ब्लेयर हाउस पहुंचे, जहां यह महत्वपूर्ण वार्ता हो रही है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और भारत के एनएसए अजीत डोभाल भी बैठक में शामिल हैं। पीएम मोदी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हैं और आज रात वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क और रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी से भी मुलाकात करेंगे।खुफिया सहयोग को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा अमेरिका पहुंचने के तुरंत बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ खुफिया सहयोग और उभरते खतरों से निपटन...