नई दिल्ली, मई 15 -- चीनी डिफेंस कंपनी Avic Chengdu Aircraft के शेयरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद तेज गिरावट आई है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के अगले दिन से ही इस कंपनी के शेयरों में गिरावट है। इसमें 3 दिनों में 11.5% की गिरावट दर्ज की गई। यह कंपनी J-10 फाइटर जेट बनाती है, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तानी एयर फोर्स करती है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए चीनी हथियारों की विफलता को उजागर किया गया था। मोदी ने कहा कि भारत की वायु रक्षा पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को "पुआल की तरह" हवा में ही नष्ट कर सकती है। मोदी के "आतंक और व्यापार साथ नहीं चल सकते" वाले बयान ने निवेशकों में डर बढ़ाया, जिससे शेयरों में और बिकवाली हुई। वहीं, भारत ने अपने स्वदेशी रक्षा सिस्टम (जैसे आकाश एसएएम)...