पटना, अप्रैल 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मई महीने में दो बिहार दौरे संभावित हैं। आगामी महीनों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वे शाहाबाद और मगध क्षेत्र को साधने वाले हैं। इन्हीं क्षेत्रों में एनडीए को बीते साल हुए लोकसभा चुनाव में अधिकतर सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी मई के पहले सप्ताह में पटना आ सकते हैं। इसके बाद उनकी सासाराम या औरंगाबाद में कहीं उनकी रैली कराई जाने की संभावना है। पीएम मोदी के आगामी बिहार दौरे को लेकर आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। हालांकि प्रदेश के बीजेपी नेता संभावित दौरों की तैयारी में जुट गए हैं। 4 मई को पटना में खेलो इंडिया का उद्घाटन समारोह आयोजित होना है। पीएम नरेंद्र मोदी इसमें शिरकत कर सकते हैं। हाल ही में मधुब...