कटिहार, फरवरी 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन के मद्देनजर जिले में वाहनों का नया रूट निर्धारण किया गया। जिससे आम यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सुरक्षा कारणों से मुख्य शहर में वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। साथ ही, विक्रमशिला सेतु पर भी यातायात बंद रहने से भागलपुर आने-जाने वाले दूसरे जिलों के वाहन पूरी तरह से ठप हो गए। कटिहार,कोढ़ा व कुरसेला में यात्री रहे परेशान रूट परिवर्तन के कारण पूर्णिया, कटिहार, कोढ़ा और कुरसेला में यात्री खासे परेशान दिखे। यात्रियों को बसों और अन्य यातायात के साधनों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। खासकर महिलाओं को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि उन्हें लंबी दूरी तक पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ा। कई महिलाएं...