हिन्दुस्तान टीम, अप्रैल 19 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पीएम मोदी मधुबनी जिले के झंझारपुर में 24 अप्रैल को सभा करेंगे। उनके आगमन से 24 घंटे पहले नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा। दोनों देश के सुरक्षा बल अपने-अपने क्षेत्र में अवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे। 24 घंटे जवानों की सघन पेट्रोलिंग चलती रहेगी। कोई अवांछित एवं असमाजिक तत्व उधर से इधर या इधर से उधर आवाजाही नहीं कर सके, इसका खास ध्यान रखा जाएगा। नाइट विजन पेट्रोलिंग भी होगी। पीएम मोदी के मधुबनी दौरे को लेकर एसएसबी 48वीं मुख्यालय बाजार समिति स्थित शुक्रवार को जिला स्तरीय भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा तथा नेपाल के सिरहा के सीडीओ विश्व प्रकाश आरि...