हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 10 -- बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा के पहले ग्रामीण गरीबों के लिए 5.29 लाख मकान की मांग की है। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ग्रामीण विकास मंत्रालय के मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजकर मकानों का लक्ष्य बढ़ाने की भी मांग की, ताकि प्रतीक्षा सूची में पड़े 5.29 लाख गरीब परिवारों को भी मकान मिल सके। उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में बिहार के ग्रामीण गरीबों के लिए 7.90 लाख मकान बनाने का लक्ष्य देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रामीण विकास मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। चौधरी ने पत्र में लिखा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य को कुल 7,90, 648 लक्ष्य उपलब्ध कराया है। प्राप्त लक्ष्य स...