पटना, अप्रैल 20 -- बिहार चुनाव को लेकर सियासी दलों के सीनियर नेताओं का दौरा शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर सोमवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे आरा में पार्टी की ओर से आयोजित एक सम्मेलन में शामिल होंगे। पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भाजपा सांसद नौ बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से आरा के लिए प्रस्थान होंगे। अनुराग ठाकुर आरा में पार्टी की ओर से आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान में शामिल होंगे। दोपहर एक बजे आरा से पटना के लिए प्रस्थान होंगे। पटना से वे कोलकाता के लिए रवाना होंगे। कोलकाता में भी पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवा...