पटना, मई 30 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे को महागठबंधन ने फ्लॉप करार दिया है। पीएम मोदी की बिहार यात्रा पर सवाल भी खड़े किए। शुक्रवार को प्रदेश राजद कार्यालय में महागठबंधन के तमाम घटक दलों के नेताओं ने एक सुर में कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों को रोजी-रोजगार देने के बारे में कुछ नहीं कहा। राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की बात नहीं की। आरक्षण में 16 प्रतिशत की हकमारी की जा रही है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की बात नहीं की। वहीं बैठक में शामिल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है कि विक्रमगंज में पीएम मोदी की सभा में भीड़ नहीं जुटी, उनका दौरा असफल रहा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ...