पटना, मई 31 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर बिहार आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले माह यानी 6 जून को बिहार के नालंदा में राहुल गांधी का प्रोग्राम होने वाला है। नालंदा में वे पिछड़ा सम्मेलन में भाग लेंगे। नीतीश कुमार के मंत्री और बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने कहा कि वे मोदी जी की नकल कर रहे हैं। मंत्री अशोक चौधरी ने भी कहा है कि इससे कांग्रेस या राहुल गांधी को कोई फायदा नहीं होगा। गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए थे। शुक्रवार को सासाराम के बिक्रमगंज में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस को दलित और पिछड़ा विरोधी बताया था। इस साल राहुल गांधी पांचवीं बार बिहार आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी 6 जून को बिहार आएंगे। नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में अति पिछड...