लखनऊ, अक्टूबर 26 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। नड्डा के साथ उनकी एक घंटे तक मुलाकात चली। इससे पहले शनिवार को योगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री की इन मुलाकातों को यूपी की आने वाले दिनों की सियासत के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यूपी में आगामी दिनों में संगठन और मंत्रिमंडल में फेरबदल प्रस्तावित है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसे लेकर ही उनकी चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिनी यात्रा पर दिल्ली पहुंचे थे। रविवार को उन्होंने गाजियाबाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ एक निजी अस्पताल के उद्घाटन स...