नई दिल्ली, मई 3 -- भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 9 मई को मॉस्को में आयोजित होने वाले रूस के विजय दिवस परेड में भाग लेने की संभावना नहीं है। इससे पहले, यह घोषणा की गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस आयोजन में शामिल नहीं होंगे। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस ने इस साल विक्ट्री डे समारोह में आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी। अब उनकी जगह रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। रूस की विक्ट्री डे परेड द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की 80वीं वर्षगांठ के तौर पर आयोजित की जा रही है। यह कार्यक्रम रूस की राष्ट्रीय शान का प्रतीक माना जाता है औ...