सीवान, जून 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन पूरी तन्मयता के साथ जुटा हुआ है। शहर से सटे पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग में 20 जून को प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पीएम की सभा में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर पांच बड़े-बड़े पंडाल बनाए जा रहे हैं। वहीं, हैलिपैड व भीषण गर्मी देखते हुए पीने के पानी के लिए बोरिंग व चापाकल भी लगाए जाने हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए जा रहे हैं। इस बीच, पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला प्रशासन की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में स्वास्थ्य एवं विधि विभाग के मंत्री मंगल पाडेय भी शामिल हुए। बैठक में ...