अररिया, सितम्बर 15 -- डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को कर रहे आमंत्रण फारबिसगंज से बड़ी संख्या में पूर्णिया जायेगें शहरवासी फारबिसगंज, एक संवाददाता। 15 सितम्बर को पूर्णिया में गूंजेगा बिहार के विकास का शंखनाद। बिहार सहित पूरे सीमांचलवासी प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी का बेसब्री से कर रहे इंतजार। पीएम के आगमन पर नई ऊर्जा ,नए संकल्प और अटूट विश्वास के साथ सीमांचलवासी करेंगे पीएम मोदी का आभार व भव्य स्वागत। उक्त बातें भाजपा नेता प्रवीण कुमार ने जिला उपाध्यक्ष प्रतापनारायण मंडल, नगर महामंत्री संदीप कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष धीरज पासवान,राहिल खान,विपुल सिंह संग नगर विभिन्न वार्डो में सघन रूप से घर-घर संपर्क अभियान चलाकर आम लोगों व कार्यकर्ताओं को पीएम की सभा मे भाग लेने हेतु आमंत्रण पत्र देकर निमंत्रित करने के उपरांत कही। इस दौरान भाजपा नेता...