चंडीगढ़, सितम्बर 7 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वह सबसे ज्यादा प्रभावित तीन जिलों, गुरदासपुर, अमृतसर और तरनतारन का दौरा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री बाढ़ से तबाह हुए पंजाब के लिए राहत पैकेज की भी घोषणा कर सकते हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे से पहले ही सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच सियासी खींचतान शुरू हो गई है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने ऐसे दौरों को सिर्फ तस्वीरें खिंचवाने का मौका बता दिया है। मंत्री हरपाल सिंह ने केंद्र की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को अगर राहत पैकेज देना होता तो कम से कम राज्य के बकाया 6000 करोड़ रुपये ही जारी कर देते। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने इस संबंध में मांग भी की, लेकिन जवाब नही...