रुद्रप्रयाग, जून 17 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर विकसित भारत संकल्प सभा के तहत नगर मण्डल एवं ग्रामीण मण्डल अगस्त्यमुनि का संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया गया। नगर मण्डल अगस्त्यमुनि मनोज राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने केंद्र सरकार की अब तक की उपलब्धियों को देश के लिए ऐतिहासिक एवं दिशा निर्धारक बताया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में अभूतपूर्व तरक्की की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलते हुए गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाईं, जिनका लाभ सीधा अंत...