अयोध्या, नवम्बर 10 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कशेरुवा बुजुर्ग में आयोजित हुई जनसभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया सम्बोधित तारुन,संवाददाता। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित एकता पद यात्रा के समापन पर कशेरुवा बुजुर्ग में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सरदार पटेल अमर रहें, के नारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया। जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आजादी के सभी नायकों का सम्मान करने का अभियान चलाया है। विपक्षी दल परिवार का प्रतिनिधित्व करते हैं और वोट की राजनीति करने के लिए सरदार पटेल का गुणगान करते है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लौह पुरुष का देश की आजादी व एकीकरण में विशेष योगदान है,जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। भाजपा उ...